

JAGAT CHOWK कहाँ ठहरे :
वैसे तो दिल्ली में ठहरने के लिए पाँच तारा होटल, साधारण होटल व धर्मशाला हर कस्बे में मौजूद है जहां ठहरने की व्यवस्था सामर्थ्य अनुसार 100 रु. से 10,000 रु. प्रति कमरे के हिसाब से प्राप्त की जा सकती है, तथापि तीर्थ स्थल पर शनिधाम प्रबंधक समिति द्बारा भी यात्रियों के ठहरने हेतू 50 रु. प्रति व्यक्ति के हिसाब से ठहरने के लिये धर्मशाला व बिस्तर उपल्ब्ध कराया जाता है |