जगत चौक देश (भारत) की राजधानी दिल्ली (प्राचीन नाम इद्रप्रस्थ) के नांगलोई कस्बे के गाँव मंगोल पुर खुर्द (एवम् वर्तमान की सबसे विशालतम आवासीय योजना रोहिणी के सेक्टर 1 व धार्मिक नगरी के रूप में प्रसिद्बि प्राप्त बुध्द विहार जहाँ कोई न कोई धार्मिक उत्सव/कार्यक्रम चलता रहता है) के मध्य कंझवला रोड़ पर स्थित है | जिसका नामकरण प्रसिद्ब पहलवान व समाजसेवी श्री जगत पहलवान के नाम पर हुआ है | यही पर पहलवान जगत सिंह द्बारा स्थापित कुश्ती अखाड़ा ते़ज सिंह अखाड़ा भी आज देश के लिए नामवर पहलवान तैयार कर रहा है |